Panipat : रेलवे कॉलोनी के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव को लावारिस फेंककर आरोपी फरार

मृतक सुशील (22) बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था।
  • आरोप है कि आरोपी मृतक के भाई पर उनका दिहाड़ी पर ऑटो चलाने का बनाते थे दबाव

पानीपत : शहर की रेलवे कॉलोनी के एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। युवक का शव सेक्टर 25 में लावारिस पड़ा मिला। उसके सिर पर गहरी गंभीर चोट लगी थी। आरोपियों ने दो दिन पहले मृतक के बड़े भाई पर भी हमला किया था। आरोप है कि आरोपी मृतक के भाई पर उनका दिहाड़ी पर ऑटो चलाने का दबाव बनाते थे, लेकिन वो उनका ऑटो नहीं चला रहे थे। इसी बात को लेकर उनकी रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश में उसके छोटे भाई की हत्या कर दी। मृतक बीए का छात्र था।

आरोपी उन पर ऑटो दिहाड़ी पर चलाने का बना रहे थे दबाव : रेलवे कॉलोनी निवासी सूरज ने बताया कि वो पेशे से ऑटो चालक है। उसका भाई सुशील (22) बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। गांधी कॉलोनी निवासी मोनी व मुकेश उस पर अपनी ऑटो दिहाड़ी पर चलाने का दबाव बनाता था। मोनी के पास 20-25 ऑटो है। उसने उनका ऑटो चलाने से मना कर दिया।

तीन जनवरी की रात को उस पर मोनी ने हमला भी करवा दिया। उसकी आंख पर चोट मारी गई। उसको उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। सोमवार को उसका भाई सुशील घर से गया था लेकिन वो वापस नहीं लौटा। दोपहर को सुशील के मोबाइल नंबर से उसके पास कॉल आई। कॉल कर्ता ने उसे बताया कि उसका भाई सेक्टर 25 में बेसुध पड़ा है। वो सूचना मिलते ही मौके पहुंचा। सुशील के सिर में चोट थी और वह मृत था।