New Year 2024 WhatsApp Sticker : नया साल दस्तक देने वाला है। कुछ घंटे और समय और नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा। इस खास मौके पर WhatsApp खुशियां बांटने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें-: गीता में वर्णित हैं 18 योग, इनके जरिए ही श्रीकृष्ण ने अर्जुन को दिया था ज्ञान
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के जरिए आप अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं। व्हाट्सएप हर मौके पर अलग-अलग स्टिकर फीचर पेश करता रहता है। आज हम आपको नए साल के स्टिकर भेजने की ट्रिक बता रहे हैं, जिसके जरिए आप अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों को स्टिकर भेजकर नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप व्हाट्सएप पर हैप्पी न्यू ईयर स्टिकर कैसे डाउनलोड और भेज सकते हैं।
न्यू ईयर पर भेजे जाते हैं GIF स्टिकर New Year 2024 WhatsApp Sticker
नया साल आने में अब चंद घंटे ही बचे हैं। ऐसे में लोग अपने दोस्त, रिश्तेदार और करीबियों को बधाई देने की पूरी तैयारी कर ली है। आज हर कोई कॉल करने की जगह मैसेज करना पसंद करता है। ऐसे में वॉट्सऐप पर GIF स्टीकर भेजना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। कुछ ट्रिक से आप न्यू ईयर पर अपने करीबियों को GIF वाले स्टीकर की मदद से हैप्पी न्यू ईयर का मैसेज भेज सकते हैं।
वॉट्सऐप पर कैसे डाउनलोड करें न्यू ईयर स्टीकर New Year 2024 WhatsApp Sticker
वॉट्सऐप पर हैप्पी न्यू ईयर वाले स्टीकर डाउनलोड कर उन्हें अपनों के भेज सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर की मदद लेनी पड़ेगी। गूगल प्ले स्टोर से आप इस स्टिकर पैक को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद इन्हें अपने वॉट्सऐप के स्टीकर मैनूयु में एड कर किसी को भी भेज सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको वॉट्सऐप में प्लस आइकॉन पर क्लिक करना होगा। यहां से नए स्टिकर को अपने वॉट्सऐप स्टीकर पैक में जोड़ पाएंगे। इसके बाद आप अपने किसी भी करीबी को हैप्पी न्यू ईयर वाले GIF स्टीकर भेजकर बधाई संदेश दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें-: रेल विकास निगम लिमिटेड ने निकाली 50 मैनेजर पदों की भर्ती
यह भी पढ़ें-: अब आपका फ़ोन चोरी या खोने पर संचार साथी पोर्टल करेगा मदद
Leave a Reply
View Comments