फतेहाबाद में आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाएं, 42 हजार से ज्यादा मरीजों का हो चुका इलाज

फतेहाबाद जिले में आयुष्मान भारत योजना का लाभ अब हर किसी को मिल रहा है। इसका फायदा ये हो रहा है कि गरीब परिवार के लोग अब प्राइवेट अस्पतालों में भी अपना इलाज करवा रहे हैं।

जिले में करीब सवा पांच लाख परिवार है जिनका आयुष्मान कार्ड बनना है। अब तक चार लाख 68 हजार लोगों ने अपना कार्ड बनवाया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह आंकड़ा बढ़ जाएगा। स्वास्थ्य विभाग भी अब गांवों में जाकर इस तरह का कैंप लगा रहा है। नागरिक अस्पताल में हर दिन कार्ड बनाए जा रहे हैं।

पहले आयुष्मान कार्ड बनते थे लेकिन अब इसका नाम चिरायु रखा गया है। लेकिन दोनों ही तरीके से पांच लाख रुपये का बीमा पूरे परिवार को हो जाता है। इसका लाभ भी लोगों को मिला है। जिले में 42 हजार 500 परिवारों ने इसका फायदा उठाया है और करीब 68 करोड़ रुपये से इलाज हुआ है।

जिले में करीब 19 प्राइवेट अस्पताल है जो इस योजना से जुड़ गए हैं। सरकारी अस्पताल में भी इस योजना का लाभ मिल रहा है।

अगर परिवार में कोई बीमार हो जाता है तो उसका पांच लाख रुपये तक का बीमा है। वह अस्पताल आयुष्मान योजना में शामिल होना चाहिए।

जिले के 8940 परिवार है जो कार्ड बनवा सकते हैं। इनमें से 1708 परिवारों ने ही कार्ड बनवाया है। सबसे अधिक गांवों के लोग हैं जो कार्ड नहीं बनवा रहे हैं।

आयुष्मान भारत की नोडल अधिकारी डॉ. लाजवंती गौरी ने बताया कि जिन लोगों को चिरायु कार्ड में नाम आए हुए हैं, वे आयुष्मान मित्र केंद्र या सीएससी सेंटरों पर जाकर अपना कार्ड बनवा लें। अगर कार्ड बना होगा तो लाभ भी मिलेगा। अब तक जिले में 68 करोड़ रुपये का लाभ मरीजों को मिल चुका है।

आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे उठाएं

  • अगर आपका नाम चिरायु योजना के पात्र परिवारों में है तो आप आयुष्मान मित्र केंद्र या सीएससी सेंटर पर जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
  • कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिवार पहचान पत्र आदि दस्तावेज दिखाने होंगे।
  • कार्ड बनने के बाद आप किसी भी आयुष्मान योजना से जुड़े अस्पताल में जाकर अपना इलाज करवा सकते हैं।

आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले लाभ

  • पांच लाख रुपये तक का बीमा
  • सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज
  • सभी तरह के गंभीर और सामान्य बीमारियों का इलाज
  • सभी तरह के सर्जरी का इलाज
  • दवाइयों की मुफ्त सुविधा

आयुष्मान भारत योजना से जुड़े अस्पताल

  • विधवा सर्जिकल अस्पताल, फतेहाबाद
  • पारूल ईएनटी, स्किन एवं लेजर सेंटर टोहाना
  • राजन आई, हार्ट एवं लेजर सेंटर टोहाना
  • आई क्यू अस्पताल, फतेहाबाद
  • जयपुर चिल्ड्रन अस्पताल, फतेहाबाद
  • राजस्थान मेडिकल सेंटर, टोहाना
  • सद्भावना अस्पताल, फतेहाबाद
  • जनता आई एवं मैटरनिटी अस्पताल, टोहाना
  • अरोड़ा अस्पताल, टोहाना
  • मेहता आई अस्पताल, टोहाना
  • लाइफ केयर अस्पताल, फतेहाबाद
  • जैन चेरिटेबल अस्पताल, टोहाना
  • सांई अस्पताल, टोहाना
  • कक्कड़ नर्सिंग होम, टोहाना
  • उम्मीद अस्पताल, फतेहाबाद
  • खन्ना ईएनटी, टोहाना
  • दीपांश भाटिया अस्पताल, टोहाना
  • शालिनी सर्जिकल एवं मैटरनिटी, अस्पताल