परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण स्कूली छात्राओ को परेशानी: Problems due to Negligence of Transport Department

Problems due to Negligence of Transport Department
Problems due to Negligence of Transport Department

Problems due to Negligence of Transport Department: परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण जहा आऐ दिन वसे खराब होने के कारण स्कूली छात्राओ को परेशानी का सामना करना पड रहा है वही यात्रियो को भी इस समस्या से जूझना पड रहा है।

विभाग द्रारा मोरनी मार्ग पर चलाई जा रही वसो की हालत खसता होने के कारण वसे आऐ दिन मार्ग पर खराब हो रही है। जिस कारणर स्कूली बच्चो को अपनी जेव से पैसे खर्च कर निजी जीपो वाहन से मे यात्रा करने को मजबूर होना पड रहा है। बताया जा रहा है कि आज बाद दोपहर मोरनी टिक्कर ताल तथा मोरनी धामन मार्ग पर वसे वंद रही जिस कारण लोगो को भारी प्ररेशानी का सामना करना पड रहा है। मिली जानकारी अनु सार दो दिन से एक मिन्नी वस चडीमंदिर थापली मार्ग पर खराब खडी है।

Problems due to Negligence of Transport Department

जिस अभी तक ठीक नही करवाया गया इन सभी समस्याओ को लेकर शीध्र ही मोरनी क्षेत्र का एक प्रतिनिधी मंडल परिवहन विभाग के महा प्रबधक से भी मिलेगा इसी प्रकार गत दा दिन पहले भी मोरनी हराघाट मार्ग पर जाने वाली मिन्नी वस के पटे टूटने के कारण स्कूली बच्चो को काफी समस्या का सामना करना पडा बाद मे परिवहन विभराग के महा प्रबधक अशोक कोशिक के सज्ञान मे मामला आने के बाद दूसरी वस से छात्राओ व यात्रिो का गणत्व तक पहुचाया गया मोरनी पंचायत के पूर्व सरपंच माम चंद भवरा, शिवालिक विकास बोड के सदस्य पवन धीमान, कोटाहा कल्याण परिषद के अध्यक्ष ओम प्रकाश ,पंचायत संगठन के प्रधान पंचपाल शर्मा मोरनी की सरपंच काजंल शर्मा, समाजसेवी दीपक शर्मा ,टेक चंद शर्मा जिला परिषद सदय रोमा देवी ,पूर्व सरपंच सूरेश पाल ,पंचायत समिति सदस्य बलदेव सिह गवाही ने परिवहन विभाग के महा प्रबधक से मॉग की है। की मोरनी पहाडी क्षेत्र के लिए सही वसे तथा बडी वसे लगाई जाऐ ताकि आऐ दिन आ रही समस्या से निजात मिल सके।

यह भी पढ़ें-: रेल विकास निगम लिमिटेड ने निकाली 50 मैनेजर पदों की भर्ती

यह भी पढ़ें-: अब आपका फ़ोन चोरी या खोने पर संचार साथी पोर्टल करेगा मदद