Mithun Chakraborty Health: मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिनेता ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया। अभिनेता की सेहत को लेकर अपोलो अस्पताल ने आधिकारिक बयान जारी किया है जिसमें लिखा है कि मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है।
अपोलो हॉस्पिटल ने जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा- ‘नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर श्री मिथुन चक्रवर्ती (73) को दाहिने ऊपरी और निचले लिम्ब्स में कमजोरी की शिकायत के साथ सुबह 9.40 बजे अपोलो मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, कोलकाता के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया था। उनके दिमाग की एमआरआई, जरूरी लैबोरेट्री और रेडियोलॉजी टेस्ट किए गए हैं।’
यह भी पढ़ें-: किसान आंदोलन के दौरान 11 से 13 फरवरी तक कई शहरों में बंद रहेंगे इंटरनेट : Haryana Farmer’s Protest
अब कैसी है मिथुन की हालत?
स्टेटमेंट में आगे लिखा है कि मिथुन के दिमाग में इस्केमिक सेरेब्रोवास्कुलर एक्सीडेंट (स्ट्रोक) का पता चला है। फिलहाल एक्टर पूरी तरह से होश में हैं, स्वस्थ हैं और सॉफ्ट डाइट ले रहे हैं। हॉस्पिटल ने बताया, ‘मिथुन चक्रवर्ती का आगे न्यूरो-फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट सहित डॉक्टरों की एक टीम इवैलुएशन करेगी।’ इससे पहले उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने भी ई-टाइम्स को कंफर्म किया था कि मिथुन अब ठीक हैं और ये बस एक रूटीन चेक-अप था।
पद्म भूषण अवॉर्ड दिए जाने की अनाउंसमेंट
आपको बता दें कि मिथुन को पद्म भूषण पुरस्कार देने की घोषणा इसी जनवरी में की गई थी। जिसके बाद मिथुन ने एक वीडियो शेयर कर फैन्स का शुक्रिया अदा किया। वीडियो में मिथुन ने कहा था, काफी संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार मुझे ऐसा सम्मान मिला है। यह एक ऐसा एहसास है जिसका मैं वर्णन नहीं कर सकता। मैं इसे भारत और विदेश में अपने सभी प्रशंसकों को समर्पित कर रहा हूं जिन्होंने मुझे बिना शर्त प्यार दिया है।
यह भी पढ़ें-: मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत खराब, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती : Mithun Chakraborty Hospitalised
यह भी पढ़ें-: ऋचा चड्ढा और अली फजल बनने वाले है पेरेंट्स : Richa Chadha Pregnant
Leave a Reply
View Comments