Viral Video News: लाइफ पार्टनर की तलाश में एक रशियन लड़की भारत आ पहुंची है। उसने अपने प्रोफाइल से जुड़ा QR कोड प्रिंट कराया है और उसे लेकर सार्वजनिक जगहों पर चिपका रही है।
इस पर लिखा है कि शादी के लिए एक इंडियन लड़का चाहिए। वीडियो इंस्टाग्राम पर dijidol नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो इस लड़की का अपना अकाउंट है। लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram
वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर dijidol नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो इस लड़की का अपना अकाउंट है. इस वीडियो को शेयर किए जाने के 3 दिन के अंदर ही 9.1 मिलियन यानि 91 लाख लोग देख चुके हैं,
जबकि डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद भी कर लिया है. सबसे दिलचस्प हैं, इस पर आने वाले रिप्लाई. एक यूज़र ने लिखा – कहां आना है बताओ? वहीं एक यूज़र ने ये भी लिखा- भाभी मिल गई!