Jaunpur Road Accident: बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगो की मौत, जानें कैसे हुआ ये हादसा

Jaunpur Road Accident:  उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई. जबकि, 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. तीनों घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. परिवार बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था. सभी एर्टिगा कार में सवार होकर किसी काम से यूपी के प्रयागराज जा रहे थे. लेकिन रास्ते में उनकी कार की टक्कर एक ट्रक से हो गई।

ट्रक चालक मौके से फरार

पुलिस ने बताया, मृतकों में अनिल शर्मा, गजाधर शर्मा, जवाहर शर्मा, सोनम, गौतम और रिंकी शामिल हैं। जबकि, घायलों में मीना शर्मा, युग शर्मा और एक अज्ञात पुरुष शामिल है. मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है। उधर ट्रक चालक और उसका साथी मौके से फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है. मौके से ट्रक और कार को जब्त कर लिया गया है।

हर तरफ खून ही खून

चश्मदीदों की मानें हादसा काफी भीषण था। कार में शव बुरी तरह चिपके हुए थे। हर तरफ खून ही खून था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला. कार के परखच्चे उड़ गए थे। रात भी काफी ज्यादा थी, शायद इस कारण दोनों वाहनों में टक्कर हो गई. फिलहाल मामले में जांच जारी।

 

 

 

Exit mobile version