Gmail News : Google ने Gmail सर्विस बंद होने की खबरों का खंडन किया है। कंपनी ने कहा है कि Gmail सर्विस जारी रहेगी। X पर एक पोस्ट में दावा किया गया था कि Google इस साल Gmail को बंद करने जा रही है।
इस पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी था, जिसमें लिखा था कि 1 अगस्त 2024 को Gmail बंद हो जाएगा। ये दावा वायरल हो गया, जिसके बाद कंपनी ने इस पर बयान जारी किया है।
बता दें, जीमेल को दुनियाभर में 180 करोड़ से ज्यादा लोग यूज करते हैं। साथ ही ये सबसे पॉपुलर EMail सिस्टम भी है। ऐसे में आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है।
यही वजह है कि जीमेल बंद हने की खबर वायरल होने के साथ ही लोगों की परेशानियां भी काफी बढ़ गई थीं। ऐसे में कहा जा सकता है कि जीमेल बंद होने की खबर पूरी तरह फेक थी और अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी है तो इसे इग्नोर करना चाहिए।
Gmail गूगल द्वारा दी जाने वाली फ्री ईमेल सर्विस है. 21 मार्च, 2004 को इसे लॉन्च किया गया था. Gmail अपने लॉन्च के समय में काफी चर्चा में रहा था. कारण थे इसके फीचर्स. उस वक्त गूगल ने अपने यूजर्स को एक GB की स्टोरेज फैसिलिटी दी थी।
जो कि उस वक्त बाकियों के मुकाबले काफी ज्यादा थी। (Gmail News) आज के वक्त में लोगों को ये स्टोरेज कैपेसिटी 15 जीबी की मिलती है। जबकि वो एक बार में 25MB की फोटो भेज सकते हैं। बड़ी फाइल भेजने के लिए यूजर्स अपनी गूगल ड्राइव से लिंक कर मैसेज भेज सकते हैं।
लॉन्च के बाद से गूगल अपनी ईमेल सर्विस Gmail को बेहतर और ज्यादा यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए नए-नए फीचर एड करता आ रहा है. जैसे साल 2008 में गूगल ने ‘Gmail लैब्स’ लॉन्च किया था।
इसके तहत यूजर्स अपने मर्जी के मेल्स को बुकमार्क कर सकते थे. साथ ही इस दौरान कस्टम कीबोर्ड शॉर्टकट और गेम्स लॉन्च किया था. साल 2015 तक गूगल ने Gmail को लगभग 72 अलग भाषाओं का सपोर्ट दे दिया था ।
Leave a Reply