Sidhu Moosewala Brother : दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की मां ने बेटे को जन्म दिया है। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- शुभदीप को चाहने वाली लाखों-करोड़ों आत्माओं के आशीर्वाद से, भगवान ने शुभ के छोटे भाई को हमारी गोद में डाल दिया है।
भगवान के आशीर्वाद से परिवार स्वस्थ है और मैं सभी शुभचिंतकों के अपार प्यार के लिए आभारी हूं। बता दें, IVF तकनीकी के जरिए उनकी उनकी मां ने बच्चे को जन्म दिया है।
बता दें कि लोकप्रिय पंजाबी गायब सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलौते संतान थे। ऐसे में उनके माता-पिता ने परिवार के वारिस की खातिर आईवीएफ तकनीक के जरिये गर्भधारण का फैसला लिया था।
सिद्धू के भाई के जन्म की खबर सामने आते ही मूसेवाला के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई. खबर लिखे जाने तक सिद्धू के पिता के इस पोस्ट पर करीब 2 लाख लाइक और करीब 3500 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं।