E-commerce Company: फिर छंटनी करेगी अमेजन, 400 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी

E-commerce Company

E-commerce Company : ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन एक बार फिर छंटनी करने जा रही है। इस बार कंपनी 400 कर्मचारियों को निकालने की प्लानिंग कर रही है। ये ले-ऑफ हेल्थकेयर सेग्मेंट में किया जाएगा।

अमेजन के वन मेडिकल और अमेजन फार्मेसी के ऑपरेशनल लॉस को कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है। इस संबंध में कर्मचारियों को लेटर के जरिए सूचना भी दे दी गई है।

बिजनेस इनसाइडर के अनुसार अमेजन के वन मेडिकल और अमेजन फार्मेसी में लगभग 115 पदों को समाप्त किया जा सकता है। इसके अलावा इस सेक्टर में और भी छंटनी की आशंका है। अनुमान है कि कुल 400 कर्मचारी अपनी नौकरी खो सकते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन का नेतृत्व चाहता है कि वन मेडिकल अपने परिचालन घाटे को काफी हद तक कम करे और हेल्थकेयर कंपनी को इस साल अतिरिक्त 100 मिलियन डॉलर बचाने के लिए कहा है।

रिपोर्ट के मुताबिक वन मेडिकल का लक्ष्य 2028 तक अपनी निश्चित परिचालन लागत को कुल राजस्व के 41% से घटाकर 20% करने का है। बता दें कि अमेजन ने जुलाई 2022 में 3.9 बिलियन डॉलर में वन मेडिकल का अधिग्रहण किया था।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version