- मृतक के भाई ने बताया कि लीलाधर काफी समय से मानसिक तौर से रहता था परेशान
हांसी : हिसार जिले के हांसी की न्यू सिवानी फीडर नहर पर पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर युवक ने की अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 1 दिन पेड़ से लटका शव रहा। मंगलवार देर शाम नहर से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी सूचना। पुलिस ने शव को हांसी के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
घटना की जानकारी देते हुए 27 वर्षीय लीलाधर के भाई नरेंद्र ने बताया कि वह हांसी की शिव कालोनी के निवासी हैं। और उसका भाई लीलाधर काफी समय से मानसिक तौर से परेशान रहता था। जिसने 19 फरवरी को सिवानी फीडर नहर पर पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली।
19 फरवरी को घर से गया था बाहर: मृतक लीलाधर के भाई नरेंद्र ने बताया कि लीलाधर 19 फरवरी की शाम को घर से बाहर गया था। लीलाधर अक्सर घर से बाहर जाता था और दो-दो दिन तक घर वापस नहीं आता था। 19 फरवरी को भी जब घर से बाहर गया तो घर वालों ने सोचा को वापस आ जाएगा। 2 दिन बाद लीलाधर का शव सिवानी फीडर नहर पर पेड़ से लटका हुआ मिला। जिसके बाद नहर से गुजरने वाले लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंच गई और लीलाधर के शव को हांसी के नागरिक अस्पताल के मॉर्च्युरी हाउस में रखवाया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस ने लीलाधर के परिजनों को दी। बुधवार सुबह नागरिक अस्पताल में परिजन व आस-पास के लोग पहुंच गए। और लीलाधर के शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
Leave a Reply
View Comments