नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। हालांकि, फिल्म के लीड स्टार्स रणबीर कपूर, साई पल्लवी और यश मार्च से शूटिंग में शामिल होंगे। फिल्म में हॉलीवुड के ऑस्कर विनर टेक्निकल क्रू के साथ कोलैबोरेशन किया गया है।
फिल्म में सीता का रोल साउथ की नामी एक्ट्रेस साई पल्लवी निभाएंगी। पहले यह रोल आलिया भट्ट को ऑफर किया गया था, लेकिन उनके पास संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैजू बावरा’ की शूटिंग है। ऐसे में साई पल्लवी को यह रोल मिला। फिल्म में रावण का रोल यश निभाएंगे और हनुमान का रोल सनी देओल करेंगे।
फिल्म में लीड एक्टर्स के साथ जो शूटिंग होगी उसकी शुरुआत नए साल में होगी। इसके लिए पहले मुंबई में 20 दिनों तक मॉक शूट किया जाएगा। इसमें सैकड़ों कलाकारों के साथ शूटिंग की जाएगी। इन सूट को बाद में वीएफएक्स के जरिए रामायण के जमाने के सैनिकों और राजा-महाराजाओं के कॉस्ट्यूम से चेंज किया जाएगा।
इस फिल्म के लिए हॉलीवुड की फिल्मों ‘ड्यून’ और ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ के टेक्निकल क्रू को हायर किया गया है।
Leave a Reply