Viral Answer Sheet: एक स्टूडेंट की आंसर शीट वायरल हो रही है। जिसने प्रिय अध्यापक पर कमाल का निबंध लिखा है। छठी कक्षा के छात्र ने जो लिखा है, उसे देखकर टीचर खुद को रोक नहीं पाईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे शेयर कर दिया।
Class 6th student ❣️
जब अपना मूड ठीक करना होता है तब इसे पढ़ लेती हूं 😌💞~भूमि pic.twitter.com/BeEI3NBgDE
— भूमिका राजपूत 🇮🇳 (@Rajputbhumi157) April 8, 2024
X पर वायरल इस छठी क्लास के स्टूडेंट की आंसर शीट में देखा जा सकता है कि, एक छात्र ने अपनी प्रिय अध्यापिका पर निबंध लिखा था। निबंध में उसने जो लिखा है, उसे पकड़ यूजर्स की हंसी छूट रही है।
वहीं कुछ यूजर्स इसे अच्छे नंबर पाने का एक सही तरीका बता रहे हैं। है, जो हमें बहुत अच्छी बातें बताती है, पढ़ाती भी हैं और खूब प्यार भी करती हैं। ‘ टीचर की तारीफों के पुल बांधते हुए स्टूडेंट ने आखिर में लिखा है, ‘भगवान करें सभी अध्यापक हमारी मैम जैसे हों, तो बच्चे मन से पढ़ेंगे। ‘ इसके साथ ही छात्र ने आई लव यू भूमि मैम भी लिखा है।