‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ने वीकेंड पर मचाया तहलका! : Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection : शाहिद कपूर और कृति सेनन की रॉम-कॉम फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे और अब रिलीज होने के बाद वे फिल्म पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। अमित जोशी और आराधना शाह के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दो दिन में 13 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया है।

यह भी पढ़ें-: किसान आंदोलन के दौरान 11 से 13 फरवरी तक कई शहरों में बंद रहेंगे इंटरनेट : Haryana Farmer’s Protest

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने पहले दिन 6.7 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। हालांकि फिल्म को वीकेंड पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और फिल्म का कलेक्शन बढ़ता दिख रहा है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने अब तक 6.61 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 13.31 करोड़ रुपये हो गया है।

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के दो दिनों का कलेक्शन

Day 1 ₹ 6.7 करोड़
Day 2 ₹ 6.61 करोड़ (शुरुआती आंकड़े)
कुल ₹ 13.31 करोड़

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 14.04 करोड़ रुपए कमाए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद-कृति की फिल्म का बजट 75 करोड़ रुपए है और फिल्म का क्रेज देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अपनी लागत निकालने में कामयाब होगी।

यह भी पढ़ें-: मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत खराब, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती : Mithun Chakraborty Hospitalised

यह भी पढ़ें-:  ऋचा चड्ढा और अली फजल बनने वाले है पेरेंट्स : Richa Chadha Pregnant

Exit mobile version