Viral Video: अपनी शादी को सुर्खियों में लाने के लिए आजकल कपल्स यूनिक आइडियाज अपना रहे हैं। सोशल मीडिया में अब ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दुल्हन के अनोखे अंदाज की सभी तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो में देख सकते हैं कि दुल्हन बोलेरो के बोनट पर बैठकर गेस्ट हाउस पहुंचती है। दुल्हन की गाड़ी में रूफ टॉप पर एक लड़का खड़ा होकर आतिशबाजी कर रहा है।
बता दें वीडियो को 5.3 मिलियन बार देखा जा चुका है और करीब 2 लाख लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, शादी करने आए हो या गांव लूटने. दूसरे यूजर ने लिखा, ये कौन से गैंग की शादी है. तीसरे यूजर ने लिखा, ऐसा लग रहा है शोले फिल्म के डाकू आ गए. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसे नमूने कहां से आ जाते हैं.