सोमनाथ धाम आश्रम निंबरी में नारी शक्ति अभ्युदय सम्मान समारोह एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन

सोमनाथ धाम आश्रम निंबरी में नारी शक्ति अभ्युदय सम्मान समारोह एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन

 

पानीपत से सटे गांव निंबरी में सोमनाथ धाम आश्रम में नारी शक्ति अभ्युदय सम्मान समारोह एवं महिला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के बड़े भाई समाजसेवी हरपाल ढांडा रहें।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री हरपाल ढांडा और कार्यक्रम की संयोजक सविता आर्या ने दीप प्रज्वलित कर किया।

हरपाल ढांडा ने महिलाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि नारी जगत जननी है नारी शक्ति के बिना समाज आगे नहीं बढ़ सकता ।
इस कार्यक्रम की संयोजक नारी तू नारायणी उत्थान समिति की अध्यक्ष सविता आर्या ने बताया कि परमपूज्य श्री सुधांशु जी महाराज एवं अर्चिका दीदी के आशीर्वाद से पूज्य गुरुमाता के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर नारी शक्ति अभ्युदय सम्मान समारोह एवं महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।जिसमें अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाली विभूतियों को बुलाया गया । जिसमें ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया ।बालक बालिकाओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। आज कुछ युवतियां व महिलाएं खुद की सुरक्षा को लेकर आगे आ रही है समाज को उनका सहयोग करने की जरूरत है ।

महिला थाना प्रभारी रेखा ने महिलाओं को साइबर क्राइम को लेकर महिलाओं को जागरूक किया और सुझाव दिए।
निधि गुप्ता ने कानूनी तौर पर बच्चे गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया विनीता अरोड़ा ने भी महिला सुरक्षा को लेकर अपने विचार रखे ।डॉ अंजू मलिक ने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता को लेकर जागृत किया ।

विश्व जागृति मिशन के प्रधान डॉ जगजीत आहूजा ने कहा कि आज की नारी किसी से कम नहीं है जरूरत है अपने आप को पहचाने की उन्होंने सभी का धन्यवाद किया ।मंच संचालन नीता रानी ने किया ।
बच्चों ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया ।

सम्मानित हुई महिलाएं

1.डॉ.पुष्पा आहूजा (आहूजा हॉस्पिटल)
2.अवनीत कौर (पूर्व मेयर)
3.डॉ अंजू ,(प्रोफेसर आर्य कालेज)
4श्रीमती इंस्पेक्टर रेखा (महिला थाना प्रभारी)
5 .श्री मति निधि गुप्ता (डीसीपीओ)
6.श्रीमती सरोज कुमारी (लोकपाल)
7.विनीता अरोड़ा (वकील)
8.मधु शास्त्री
9.शकुंतला (सरपंच)
10.रेखा छिक्कारा
11)सुरिंदर कौर
12.सुशीला
13 कृष्णा (गौसेवा)
14.भावना
15.नीता रानी

Share This Article
Exit mobile version