Chhattisgarh News: ‘इंस्टा रील्स की ऐसी दीवानगी…पति ने फोन छीना तो महिला ने उठा लिया खौफनाक कदम

Chhattisgarh News:  छत्तीसगढ़ के सुपेला थाना इलाके में एक चौंकाने वाले मामले की खबर सामने आई है। एक महिला ने इंस्टाग्राम पर इतना शौक रखा था कि पति की मना करने पर उसने एक खौफनाक कदम उठा लिया।

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, जब पति ने महिला से मोबाइल छीना तो वह गुस्से में होकर अपनी जान दे बैठी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद तफ्तीश में जुट गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपेला थाना पुलिस ने बाया कि पांच रास्ता सुपेला में रहने वाली एक महिला ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसका पति भूपेन्द्र साहू टाइल्स लगाने का काम करता है और दोनों की शादी को 6 साल हो चुके थे। घर में उनकी एक पांच साल की बेटी भी है।

भूपेन्द्र ने बताया कि ज्यादा फोन चलाने के चलते उसने पत्नी का मोबाइल छीना और फिर बाहर चला गया। फोन पर आने वाली सूचना के बाद जब उसने देखा कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

Exit mobile version