करनाल, 18 दिसंबर 2023: हरियाणा के करनाल जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। ये तीनों युवक अपने घायल दोस्त को अस्पताल ले जा रहे थे तभी एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
जानकारी के अनुसार, ये तीनों युवक करनाल के गांव लाडवा के रहने वाले थे। रविवार रात को इन्होंने अपने दोस्त को घायल अवस्था में देखा। उसे अस्पताल ले जाने के लिए इन्होंने बाइक पर उसे बैठाया और खुद बाइक चलाने लगे।
जब ये तीनों युवक करनाल-दिल्ली हाईवे पर स्थित गांव टोडावास के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों युवक ट्रक के नीचे आ गए।
हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय सोनू, 25 वर्षीय रवि और 23 वर्षीय अमित के रूप में हुई है।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक को भी हिरासत में लिया है।
पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक को शराब के नशे में होने की आशंका है। मामले की जांच की जा रही है।
Leave a Reply
View Comments