Happy Makar Sankranti 2024 Wishes: 15 जनवरी 2024 को देशभर में मकर संक्रांति, उत्तरायण, पोंगल का त्योहार मनाया जाएगा. मकर संक्रांति पर सूर्य की विशेष पूजा की जाती है और तीर्थ स्थल पर स्नान और दान किया जाता है। इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है इसलिए इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। इस दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होता है। मकर संक्रांति के दिन ही गंगा जी स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं।
यह भी पढ़ें-: गीता में वर्णित हैं 18 योग, इनके जरिए ही श्रीकृष्ण ने अर्जुन को दिया था ज्ञान
मकर संक्रांति पर गुड़, तिल से बने पकवान एक-दूसरे को खिलाकर इस त्योहार का जश्न मनाया जाता है। इसके अलावा कुछ खास मैसेज भेजकर लोग प्रियजनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हैं। हम आपके लिए मकर संक्रांति के चुनिंदा संदेश लेकर आएं हैं जो आप अपने चाहने वालों को भेजकर मकर संक्रांति की बधाई दे सकते हैं।
Happy Makar Sankranti 2024 Wishes
- गुड़ और तिल की मिठास
आसमां में उड़ान भरती पतंगों की आस
इस मकर संक्रांति आपके जीवन में ऐसा
हो उल्लास - मकर संक्रांति के इस
विशेष अवसर पर सूर्य देव का दिव्य आशीर्वाद
आपके लिए खुशी, समृद्धि और सफलता लाए
आपको मकर संक्रांति की बहुत-बहुत शुभकामनाएं - खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
शुभ हो मकर संक्रांति का त्योहार
- काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी,
टूटे ना कभी डोर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनायें - मस्ती में तन, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
जैसे गुड़ में मीठापन
हम होकर साथ उडाएं पतंग
और भर दें आसमान में अपने रंग - तिलकुट की खुशबू
दही-चिवड़ा की बहार मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योहार
Happy Makar Sankranti 2024 Wishes
- तिल हम हैं और गुड़ हैं आप
मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप
मकर संक्रांति से हो रही है साल की शुरुआत
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार! - सूरज की नई धूप से महके
आपका घर आँगन
मकर संक्रांति का त्यौहार भर दे
आपकी जिंदगी में नये रंग और नयी उमंग - मुंगफली की खुशबू
और गुड़ की मिठास
दिलों में खुशी और अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्यौहार!
Happy Makar Sankranti 2024 Wishes
यह भी पढ़ें-: रेल विकास निगम लिमिटेड ने निकाली 50 मैनेजर पदों की भर्ती
यह भी पढ़ें-: अब आपका फ़ोन चोरी या खोने पर संचार साथी पोर्टल करेगा मदद
Leave a Reply
View Comments