Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding : 22 को सगाई और 23 को रिसेप्शन, सलमान को मिला पहला कार्ड

Mohit
By Mohit

Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal Wedding : सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी की डिटेल सामने आ गई है। जहीर के मेकअप आर्टिस्ट राजू नाग ने बताया कि ’22 जून को जहीर के घर पर सगाई होगी।

23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज होगी और शाम को बैस्टियन रेस्टोरेंट में रिसेप्शन रखा गया है।’ बताया जा रहा है कि जहीर ने शादी का पहला कार्ड सलमान खान को भेजा है। जहीर इकबाल बचपन से ही सलमान के काफी क्लोज रहे हैं।

बताया जाता है कि सोनाक्षी सिन्हा की मुलाकात जहीर इकबाल से सलमान खान के जरिए हुई थी। उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और इन लवबर्ड्स को अक्सर एक साथ देखा जाता है। दोनों को फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में एक साथ देखा गया था।

इसका निर्देशन सतराम रमानी ने किया था और इसमें हुमा कुरेशी भी थीं। जहीर ने 2019 में सलमान खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘नोटबुक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। फिल्म में उनके साथ दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस नूतन की पोती प्रनूतन बहल थीं।

Share This Article