Hansi Bus Accident: हरियाणा में हिसार के हांसी में मंगलवार देर रात स्लीपर बस पलट गई। इस हादसा में बस पलटने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। करीब 20 लोग घायल हो गये। बस नियंत्रण खोने से पलट गई। घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया। हादसा रात तकरीबन डेढ़ बजे हुआ।
कैंची चौक पर हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि निजी स्लीपर बस दिल्ली से श्रीगंगानगर जा रही थी। करीब 10 बजे बस दिल्ली से चली। रात करीब डेढ़ बजे जैसे ही बस हांसी में हिसार रोड पर कैंची चौक पर पहुंची तो संतुलन बिगड़ने से पलट गई। इससे बस में सवार लोग दब गये। जिस समय हादसा हुआ, सब यात्री सो रहे थे। हादसे की वजह ओवर लोड और तेज स्पीड बताई जा रही है।
हादसे में मृतक की पहचान Hansi Bus Accident
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकाल कर नागरिक अस्पताल में लाया गया। हादसे में मृतक की पहचान गाजियाबाद निवासी 65 वर्षीय मामन के रूप में हुई। उसके परिजनों ने बताया कि वह भैंस व्यापारी है। उसके 3 बेटे व दो बेटी हैं। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा कर सड़क किनारे किया। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। Hansi Bus Accident
Leave a Reply
View Comments