Farmers Protest: पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन ने बड़ा एलान किया है। यूनियन ने कहा है कि पंजाब में 15 फरवरी को सुबह 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेलवे ट्रैक जाम किया जाएगा।
यूनियन ने दिल्ली जा रहे किसानों को रास्ते में रोकने, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़ने और लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में ट्रेन रोकने का एलान किया है। बता दें कि भारतीय किसान यूनियन ‘दिल्ली कूच’ आंदोलन का हिस्सा नहीं है।
इसके साथ ही उगराहांवा ने किसान संघर्ष को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि संघर्ष को लेकर आज पंजाब स्तर की बैठक हुई है।
उन्होंने कहा कि गैर राजनीतिक किसान मोर्चा और किसान संघर्ष समिति की दिल्ली जाने की योजना थी, जिसे सरकार ने विभिन्न प्रतिबंध लगाकर रोकने की कोशिश की और आंसू गैस के गोले छोड़े। इस कार्रवाई में कई किसान घायल हुए हैं।
Leave a Reply