Farmers Protest Live: चंडीगढ़ में केंद्र सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की मीटिंग हुई। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मीटिंग को लेकर कहा कि ये बैठक सकारात्मक रही है।
हमने किसानों को दाल, कपास और मक्का को 5 साल तक MSP पर खरीदने का प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव पर किसान आज चर्चा करेंगे और फिर आगे का फैसला करेंगे।
प्रस्ताव पर 2 दिन तक विचार-विमर्श करेंगे’
सरकार के साथ मीटिंग को लेकर पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने बयान दिया है। उन्होंने कहा ‘कर्जमाफी और अन्य मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई है।
21 फरवरी को ‘दिल्ली कूच
अगले 2 दिन तक हम केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श करके आगे का फैसला करेंगे। साथ ही सरकार ने कहा है कि वह भी हमारी अन्य मांगों पर विचार करेगी। अगर कोई नतीजा नहीं निकला तो 21 फरवरी को ‘दिल्ली कूच’ करेंगे।’
मीटिंग के बाद गोयल ने क्या-क्या कहा?
मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- किसान नेताओं ने पंजाब में गिरते जल स्तर का मुद्दा उठाया। इस पर हमने प्रस्ताव दिया कि अगर अरहर, तुअर, उड़द जैसे अनाजों को MSP पर खरीदा जाए, तो अनाजों के देश में इम्पोर्ट में कमी आएगी और जल स्तर की भी रिकवरी होगी।
कॉन्ट्रैक्ट 5 साल तक चलाया जाएगा
गोयल ने कहा- किसानों ने मक्का और कपास को भी MSP पर खरीदने की मांग की है। इस पर हमने गहन चर्चा कर फैसला लिया है कि NCCF और NAFED किसानों की फसलों को MSP पर खरीदे। यह कॉन्ट्रैक्ट 5 साल तक चलाया जाएगा। इसके लिए एक पोर्टल भी बनाया जाएगा। इससे किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी।
कपास की खेती करने वाले किसानों से 5 साल का एग्रीमेंट
इसके अलावा गोयल ने कहा कि कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया भी कपास की खेती करने वाले किसानों से 5 साल का एग्रीमेंट करेगी। यह संस्था कपास को MSP पर खरीदेगी। किसानों ने कहा कि हमारे इस प्रपोजल पर वे अन्य किसानों से चर्चा करेंगे। हम भी दिल्ली जाकर NCCF और NAFED पर इसे लेकर चर्चा करेंगे।