नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: राहुल गांधी ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़: राहुल गांधी ने सरकार को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुए भगदड़ हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे देश में शोक की लहर है। रेलवे ने घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी का केंद्र पर हमला

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए।

“यह हादसा रेलवे की लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है। इतनी बड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन को उचित इंतजाम करने चाहिए थे। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

उन्होंने कहा कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त इंतजाम किए जाने चाहिए थे।

“सरकार और प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी की जान न जाए,” – राहुल गांधी।

प्रियंका गांधी ने भी जताया शोक

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस घटना को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने X पर लिखा—

“नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मौत बेहद दुखद है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”

कैसे हुआ हादसा?

शनिवार रात करीब 9:30 बजे प्लेटफॉर्म 14 और 16 पर भगदड़ मच गई। इस घटना में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें 9 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज लेडी हार्डिंग और LNJP अस्पताल में जारी है।

Share This Article
Exit mobile version