दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम, इस दिन होगी बारिश : Delhi Weather Update

Sameer

Delhi Weather Update : देश की राजधानी नई दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को बारिश देखने को मिलीं। इसके बाद शुक्रवार को बारिश नहीं हुई। आज की बात करें तो नई दिल्ली में आज भी बारिश का कोई अनुमान नहीं है। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक कल यानी 4 फरवरी को नई दिल्ली में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है और यहां आंधी-तूफान के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।

दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 03 फरवरी को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 07 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, कल यानी 04 फरवरी को नई दिल्ली में सुबह के वक्त मध्यम कोहरा रह सकता है और गरज के साथ बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं। वहीं, अगर तापमान की बात करें तो कल यानी रविवार को नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 18 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। 05 फरवरी को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें-: अरविंद केजरीवाल एक बार फिर नहीं हुए ईडी के सामने पेश : Arvind Kejriwal ED Summons

यह भी पढ़ें-: एमसीडी कर रही अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई : MCD News Today

Share This Article
Leave a Comment