Kisan Andolan Live: किसान आंदोलन के चलते राजस्थान में हरियाणा और पंजाब से लगती सीमाओं पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ जिलों में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद है।
इन जिलों की सीमाओं पर 10 पुलिस नाके बनाए गए हैं। वहीं धारा-144 भी लागू की गई है। श्रीगंगानगर के साधुवाली में लगभग 200 किसानों के इकट्ठा होने की उम्मीद है। यहां अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
किसानों के मुताबिक, वे अब प्लान-B की तैयारी में हैं। किसान नेताओं ने आर्मी के रिटायर्ड अफसरों से बातचीत कर प्लान बनाया है। किसान जल्द इसे अमल में लाने वाले हैं। प्लान क्या है, इसे पूरी तरह से गुप्त रखा गया है।
सिंघु बॉर्डर पर दूसरे दिन किसानों को रोकने के लिए क्या-क्या व्यवस्था है
- सिंघु बॉर्डर पर मल्टी लेयर बैरिकेड लगाई गई है।
- कंक्रीट की बैरिकेड, नॉर्मल बैरिकेड और बैरिकेड के ऊपर कंटीले तार लगाए गए हैं।
- बैरिकेड के तौर पर बड़े बड़े कंटेनर लगाए गए हैं।
- कंटेनर में मिट्टी और ईंट पत्थर भरा गया है ताकि कंटेनर के बैरिकेड को मजबूती मिले।
- सिंघु बॉर्डर पर वज्र वाहन तैनात हैं. सैकड़ों की संख्या में RAF और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं।
- लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने में परेशानी हो रही है।