BJP Released the List of District Heads in Punjab: पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने पंजाब में जिला प्रधानों, कन्वीनर विभाग एवं सैल, प्रवक्ता एवं मीडिया पैनेलिस्ट व अनुशासनात्मक समिति की नियुक्ति का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ें-: गीता में वर्णित हैं 18 योग, इनके जरिए ही श्रीकृष्ण ने अर्जुन को दिया था ज्ञान
BJP Released the List of District Heads in Punjab
जारी लिस्ट के अनुसार जालंधर के सुशील शर्मा, मनीष धीर और रणजीत सिंह को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है पंजाब प्रधान जाखड़ ने ये ऐलान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की सहमति व उचित प्रवानगी पर किया है। 35- जिला प्रधानों, 5-कन्वीनर विभाग एवं सैल, 4-प्रवक्ता एवं मीडिया पैनेलिस्ट व 3-अनुशासनात्मक समिति की नियुक्ति हुई है। सूची निम्नलिखित है:-
शुक्रवार को जारी सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्री सोमप्रकाश को अनुशासन समिति का चेयरमैन और बख्शी राम अरोड़ा व एनके वर्मा को सदस्य लगाया गया है। रनजाम कामरा को सूबे के विभिन्न सेल का को-ऑर्डिनेटर, अजय अरोड़ा को सोशल मीडिया कन्वीनर, विनीत जोशी को मीडिया मैनेजमेंट सेल कन्वीनर, एसएस चन्नी को को-ऑर्डिनेटर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, अंकित शर्मा को सूबा प्रधान दफ्तर को-ऑर्डिनेटर, राजीव कतना और अमित गोसाई को प्रवक्ता, संजीव शेरू सचदेवा और गुरचरण सिंह को राज्य पैनलिस्ट, केके मल्होत्रा को राज्य कन्वीनर म्युनिसिपल सेल लगाया गया है।
जिला प्रधान के रूप में मनजीत सिंह मन्ना को अमृतसर ग्रामीण, हरविंदर सिंह संधू को अमृतसर शहर, यादविंदर सिंह शंटी को बरनाला, हरसिमरन सिंह वालिया को बटाला, रविप्रीत सिंह सिद्धू को बठिंडा ग्रामीण, सरूप चंद सिंगला को बठिंडा शहर, गौरव कक्कड़ को फरीदकोट, दीदार सिंह भट्टी को श्री फतेहगढ़ साहिब, सुखविंदर पाल सिंह काका को फाजिल्का, शमशेर सिंह को फिरोजपुर, शिववीर राजन को गुरदासपुर, निपुण शर्मा को होशियारपुर, अजय कौशल सेथू को होशियारपुर ग्रामीण, इंदरपाल सिह धालीवाल को जगरांव, सुशील शर्मा को जालंधर, रणजीत सिंह पवार को जालंधर ग्रामीण नॉर्थ, मुनीष धीर को जालंधर ग्रामीण साउथ, रणजीत सिंह खोजेवाल को कपूरथला, भूपिंदर सिंह चीमा को खन्ना, रामिंदर सिंह संगोवाल को लुधियाना ग्रामीण, रजनीश धीमान को लुधियाना शहर, अमन थापर को मालेरकोटला, राकेश जैन को मानसा, सीमांत गर्ग को मोगा, संजीव वशिष्ट को मोहाली, सतीश असीजा को मुक्तसर, राजविंदर सिंह लक्की को नवांशहर, विजय शर्मा को पठानकोट, जसपाल सिंह गगरोली को पटियाला नॉर्थ, हरमेश गोयल को पटियाला साउथ, संजीव बिट्टू को पटियाला शहर, अजयवीर सिंह लालपुरा को रोपड़, धरमिंदर सिंह संगरूर-1, अमृत सिंह चड्डा को संगरूर-2 और हरजीत सिंह को तरनतारन का जिला प्रधान नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें-: रेल विकास निगम लिमिटेड ने निकाली 50 मैनेजर पदों की भर्ती
यह भी पढ़ें-: अब आपका फ़ोन चोरी या खोने पर संचार साथी पोर्टल करेगा मदद
Leave a Reply
View Comments