दिल्ली के गांधी नगर स्थित फर्नीचर मार्केट में भीषण आग लगी : Delhi News

Delhi News

Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली के गांधी नगर फर्नीचर मार्केट में आग लगने की भीषण घटना सामने आई है। पीसीआर कॉल से इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के अग्निशमन कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें-: सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘कागज 2’ का ट्रेलर रिलीज, इमोशनल हुए अनिल कपूर : Kaagaz 2 Trailer Out

किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के मुताबिक, “शनिवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर एक कॉल आई। कॉलर ने गांधी नगर फर्नीचर मार्केट में आग लगने की सूचना दी। सूचना के आधार पर फायर स्टेशन से तत्काल चार दमकल गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया। आग पर काबू पाने का काम करीब एक घंटे तक जारी रहा। काफी जद्दोजहद के बाद सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आग लगने की वजह के बारे में बताया कि शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है।”