Viral Video: “सपना एंटरटेनमेंट” ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें कशिश चौधरी, पायल चौधरी, छाया चौधरी, और शगुन चौधरी एक ही स्टेज पर एक साथ एक ही गाने पर डांस कर रहीं हैं।
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा के खायरा में आयोजित रागिनी कार्यक्रम का है, जहां ये चारों हसीनाएं हरियाणवी गाने ‘नलका’ पर परफॉर्म कर रहीं हैं।
गाने के बोल भी बहुत मजेदार हैं और इसमें उनका डांस दर्शकों को मोहित कर रहा है। इन चारों डांसर्स की चमकीली प्रस्तुति ने दर्शकों को हरी-भरी रागिनी कार्यक्रम से प्रभावित किया है।
Leave a Reply
View Comments