Kisan Andolan-2 Live : खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान की मौत, आंदोलन के नेता पंधेर-डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ी

आंदोलन के दूसरे बड़े नेता जगजीत डल्लेवाल की भी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भी प्रदर्शन स्थल से बाहर ले जाते हुए।

अंबाला/चंडीगढ : आंदोलन के दूसरे बड़े नेता जगजीत डल्लेवाल की भी तबीयत बिगड़ी है। उन्हें भी गैस की प्रॉब्लम हुई है। उन्हें भी प्रदर्शन स्थल से बाहर ले जाया गया है। किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के कोऑर्डिनेटर सरवण सिंह पंधेर की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें गैस की समस्या के कारण अस्पताल ले जाया जा रहा है। पंधेर ही आंदोलन की अगुआई कर रहे हैं। इसके बाद किसानों की भीड़ जेसीबी लेकर आगे बढ़ रही है।

आंदोलन के दूसरे बड़े नेता जगजीत डल्लेवाल की भी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें भी प्रदर्शन स्थल से बाहर ले जाते हुए।
सरवण सिंह पंधेर की तबीयत बिगड़ने पर प्रदर्शन स्थल से बाहर ले जाते हुए।

किसानों ने बैरिकेड तोड़ने का ऐलान किया : शंभू बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड तोड़ने का ऐलान किया। इसके जवाब में हरियाणा पुलिस लगातार आंसू गैस के गोले दाग रही है। पश्चिम से चल रही हवाओं के कारण आंसू गैस के गोले का धुआं हरियाणा की तरफ ही आ रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हवा का रुख पश्चिम से पूरब की और होने से ये दिक्कत आ रही है।

किसान आंदोलन में युवक की मौत


खनौरी बॉर्डर पर एक युवक किसान की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान शुभकरमन सिंह पुत्र चरणजीत सिंह है। वह बठिंडा में रामपुरा इलाके के बल्लो गांव का रहने वाला था। शुभकरमन का शव पटियाला के राजेंद्रा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल लाया गया है। वह दो बहनों का अकेला भाई था। शुभकरमन के अलावा 12 और किसान घायल हैं, इनमें से 2 की हालत गंभीर है।