Sonipat : कूरियर कंपनी कार्यालय में अकाउंटेंट पर पिस्तौल तानकर लूटे 5 लाख रुपए  

Ravinder
कूरियर कंपनी के कार्यालय में बदमाश अकाउंटेंट से मारपीट कर तिजोरी खुलवाते हुए।

सोनीपत : सोनीपत में एक कूरियर कंपनी के कार्यालय से बदमाशों ने 5 लाख 17 हजार रुपए लूट लिए। दो बदमाश हेलमेट पहले दफ्तर में घुसे। वहां मौजूद अकाउंटेंट पर पिस्तौल ताना और थप्पड़ जड़े। इसके बाद वे कैश लेकर फरार हो गए। लूट की सूचना के बाद सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं।

जानकारी अनुसार सोनीपत में बहालगढ़ रोड पर सेक्टर 7 के पास कूरियर का ऑफिस है। शुक्रवार सुबह 5 बजे के करीब अकाउंटेंट ऋतिक हर रोज की तरह दफ्तर में गया था। कुछ देर बाद ही दो युवक कार्यालय में आए। दोनों ने हेलमेट पहने हुआ था। दोनों ने ऋतिक पर पिस्तौल तान दी और कैश मांगा। इस दौरान ऋतिक से मारपीट की गई।

वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम।

ऋतिक ने बताया कि दोनों ने उसके साथ मारपीट की और कोड डलवा कर वहां रखी तिजोरी को खुलवा लिया। वे बार बार उसे गोली मारने की धमकी दे रहे थे। वह बुरी तरह से डर गया था। उस समय कार्यालय में कोई दूसरा कर्मी भी नहीं था। साथ ही सुबह होने के कारण रोड पर भी आवाजाही कम थी। उसने कोड डाल दिया। इसके बाद बदमाशों ने वहां से 5 लाख 17 हजार रुपए उठाए और बाइक पर फरार हो गए।बदमाशों के जाने के बाद ऋतिक ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ऋतिक से पूरी वारदात की जानकारी ली। कार्यालय में लगी सीसीटीवी की फुटेज भी देखी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment