Yahya Sinwar Tunnel Video: सुरंग में परिवार सहित भागता दिखा इजरायल हमले का मास्टरमाइंड, सामने आया वीडियो

Yahya Sinwar Tunnel Video
Yahya Sinwar Tunnel Video

Yahya Sinwar Tunnel Video:  इजराइली सेना का गाजा पट्टी पर हमला जारी है। इसी बीच IDF ने एक वीडियो जारी कर दावा किया है कि हमास का मास्टरमाइंड याह्या सिनवार अपने परिवार के संग सुरंग के जरिए भागा था।

हालांकि IDF ने सिनवार के मौजूदा ठिकाने का खुलासा करने से इनकार किया है। बता दें कि सिनवार को हमास का ओसामा बिन लादेन और आतंक का हिटलर कहा जाता है। इजराइल में हुए कत्लेआम असली जिम्मेदार उसे ही बताया जा रहा है।

याह्या सिनवार को एक बेहद खौंखार व्यक्ति माना जाता है, उसे कई नामों से जाना जाता है। कोई उसे ‘हमास का ओसामा बिन लादेन’ कहता है, जबकि कोई उसे ‘खान यूनुस का जल्लाद’ कहता है।

इजरायल ने उसे ‘आतंक का हिटलर’ भी कहा है। याह्या सिनवार इतना क्रूर है कि हमास से गद्दारी और इजरायल से वफादारी के शक में फिलिस्तीनियों को तड़पा-तड़पा कर मारता है, वह बच्चों के साथ खुलेमंच पर बंदूकों की नुमाइश करता है।

सिनवार बच्चों की मासूमियत को आतंक के जहर से मार डालता है और इसके बाद उस ज्यादती का इल्जाम इजरायल पर लगाता है। इजरायली सेना जब गाजा में दाखिल हुई, तो वह अपने बिल में छुप गया था।

इस वजह से इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने उसे बुजदिल कहा था। सिनवार ने अपने टनल नेटवर्क को अपनी ताकत का हिस्सा बताया है, मुताबिक, हमास की सबसे बड़ी ताकत उसके लड़के नहीं, बल्कि उसका टनल नेटवर्क है। गाजा पट्टी में दो रास्ते हैं, एक सड़क का जो दुनिया के सामने है।