Sunita Williams Third Space Mission: सुनीता की उड़ान पर लगा ब्रेक, टला स्पेस मिशन, जानिए वजह ?

Mohit
By Mohit

Sunita Williams Third Space Mission:  भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन ले जाने वाला बोइंग का स्टारलाइनर मिशन टल गया है।

भारतीय समयानुसार सुबह 8 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा से उड़ान भरने से पहले रॉकेट के ऑक्सीजन रिलीफ वॉल्व में समस्या आने के कारण मिशन टालना पड़ा। मिशन टलने के बाद एस्ट्रोनॉट क्रू क्वार्टर में लौट गए हैं। अब अगला लॉन्च कब होगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

अंतरिक्ष यान को स्थानीय समयानुसार सोमवार रात 10:34 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार मंगलवार रात 8:04 बजे) उड़ान भरनी थी। विलियम्स ने कहा, “हम सब यहां हैं क्योंकि हम सब तैयार हैं।” “हमारे दोस्तों और सहकर्मियों ने इसके बारे में सुना है और हमने इसके बारे में बात की है और वे खुश और गौरवान्वित हैं कि हम इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं।

सुनीता विलियम्स को 1988 में नासा द्वारा अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना गया था और उनके पास दो अंतरिक्ष अभियानों का अनुभव है। उन्होंने अभियान 32 के फ़्लाइट इंजीनियर और अभियान 33 के कमांडर के रूप में कार्य किया। विलियम्स ने 9 दिसंबर 2006 को अभियान 14/15 के दौरान एसटीएस-116 चालक दल के साथ उड़ान भरी और 11 दिसंबर 2006 को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंचे।

Share This Article