Vande Bharat Speed : लोको पायलट ने दिखाया कितनी तेज चलती है वंदे भारत, लेकिन…

Vande Bharat Speed
Vande Bharat Speed

Vande Bharat Speed : सोशल मीडिया में वंदे भारत ट्रेन के केबिन से रिकॉर्ड वीडियो शेयर किया गया है। इसमें ट्रेन की स्पीड दिखाई जा रही थी। वीडियो को देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। ट्रेन एक से दूसरे स्टेशन पल भर में पहुंच गई।

लेकिन असल में ट्रेन इतनी तेज गति से नहीं दौड़ रही है। जब लोगों की नजर इस वीडियो में लोको पायलट्स के हाथों पर चली गई। उसे देखने के बाद समझ आया कि असल में इस वीडियो को टाइम लैप्स के जरिये बनाया गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saurabh Raut (@saurabhraut_ir)


वीडियो को फ़ास्ट फॉरवर्ड कर दिया गया था, जिसकी वजह से ट्रेन की रफ़्तार इतनी ज्यादा लग रही थी। जबकि असलियत में ट्रेन इतनी तेज नहीं चल रही थी. इतना ही नहीं, कई लोगों ने वंदे भारत की वजह से दूसरी ट्रेनों को रोके जाने की शिकायत भी की।