संबित पात्रा के बयान पर बवाल: राहुल गांधी को ‘गद्दार’ कहने पर कांग्रेस ने दी विशेषाधिकार हनन की नोटिस

संबित पात्रा के बयान पर बवाल: राहुल गांधी को ‘गद्दार’ कहने पर कांग्रेस ने दी विशेषाधिकार हनन की नोटिस

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद संबित पात्रा द्वारा विपक्ष के नेता राहुल गांधी को “गद्दार” कहे जाने पर राजनीतिक विवाद गहराता जा रहा है। कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने पात्रा के इस बयान को असंसदीय और अपमानजनक बताते हुए उनके खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है।

राहुल गांधी पर टिप्पणी से शुरू हुआ विवाद

भाजपा नेता संबित पात्रा ने लोकसभा में राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें “देश का गद्दार” कहा। इसके बाद कांग्रेस ने इसे विपक्ष के नेता के खिलाफ अस्वीकार्य और असंवैधानिक बताया। पात्रा का बयान विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तनाव को और बढ़ा रहा है।

कांग्रेस सांसद का नोटिस

कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने अपने नोटिस में लिखा, “मैं विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश करना चाहता हूं और राहुल गांधी के खिलाफ संबित पात्रा के असंसदीय आचरण की ओर लोकसभा अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा कि पात्रा द्वारा राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप न केवल विपक्ष के नेता के विशेषाधिकार का उल्लंघन हैं, बल्कि यह संसदीय गरिमा के विपरीत भी है।

‘विपक्ष के नेता का पद संवैधानिक है’

ईडन ने पत्र में जोर दिया कि विपक्ष के नेता का पद संवैधानिक है, और इसे अपेक्षित गरिमा और सम्मान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “संबित पात्रा द्वारा अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल न केवल संवैधानिक मानदंडों का उल्लंघन है, बल्कि यह विपक्ष के नेता के पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है।”

कड़ी कार्रवाई की मांग

ईडन ने लोकसभा अध्यक्ष से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और पात्रा के बयान को सदन के रिकॉर्ड से हटाने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे शब्दों और बयानों को संसद में सहन नहीं किया जाना चाहिए।

भाजपा नेता का तर्क

संबित पात्रा ने अपने बयान में राहुल गांधी पर विदेशी संस्थाओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा, “राहुल गांधी भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे खतरनाक त्रिकोण का हिस्सा हैं। वह सबसे बड़े गद्दार हैं।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस “त्रिकोण” में विदेशी एजेंसियां और पोर्टल शामिल हैं जो भारत को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।

कांग्रेस ने बताया ‘शर्मनाक बयान’

कांग्रेस ने भाजपा नेता के इस बयान को “शर्मनाक” और “संसदीय मर्यादाओं का उल्लंघन” करार दिया। ईडन ने कहा कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस नेता के परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है, उसे इस तरह की अपमानजनक भाषा का सामना करना पड़ रहा है।”