Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने 3 दिनों के अंदर तीसरा हमला किया है। रियासी, कठुआ के बाद आतंकियों ने डोडा जिले में सेना की चौकी पर हमला कर दिया। फायरिंग में SPO समेत 5 जवान घायल हो गए।
हमले के बाद जवानों जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद आतंकी जंगल में छिप गए। दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है। हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर नामक संगठन ने ली है।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के कठुआ में भी आतंकी हमला हुआ था।भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कठुआ जिले में हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में पहला हमला हुआ। रात 8 बजे करीब दो आतंकी सीमा पार से घुसे। आतंकियों ने घरों के दरवाजे खटखटा कर पानी मांगा।
लोगों को शक हुआ तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. इस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों की टीम गांव पहुंची और एनकाउंटर में एक आंतकी को ढेर कर दिया।जबकि दूसरे आतंकी के गांव में छिपे होने की खबर है। जिसकी तलाश फिलहाल जारी है।