Hardik Pandya का भाई गिरफ्तार, जानें है क्या मामला

Mohit
By Mohit

Hardik Pandya के भाई वैभव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक हार्दिक ने अपने बड़े भाई कुणाल और सौतेले भाई वैभव के साथ मिलकर एक पॉलिमर बिजनेस शुरू किया था।

इस बीच वैभव ने धोखे से फर्म का सारा प्रॉफिट दूसरी फर्म बनाने में लगा दिया। इस तरह हार्दिक और कुणाल को 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। हार्दिक की शिकायत के बाद मुंबई की इकोनॉमिक्स ऑफिस विंग ने वैभव को अरेस्ट कर लिया है।

पार्टनरशिप की शर्तों के अनुसार कंपनी से होने वाला मुनाफा तीनों में इसी आधार पर बांटा जाना था। हालांकि, आरोपी वैभव ने कंपनी के मुनाफे का पैसा अपने भाइयों को देने की बजाए एक अलग कंपनी बनाकर, उसमें ट्रांसफर कर लिया।

इस वजह से हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को 4.3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
हार्दिक द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर EOW ने वैभव पांड्या को गिरफ्तार कर लिया है और 5 साल के लिए उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Share This Article
Exit mobile version