CNG Price Hike: सुबह-सुबह महंगाई का झटका! बढ़ गए CNG के दाम, देखें नई कीमत

By Mohit

CNG Price Hike: यूपी वासियों को सुबह-सुबह महंगाई का झटका लगा है। दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, शामली, मुजफ्फरनगर और रेवाड़ी में CNG के दाम 1 रुपए/KG बढ़ गए हैं। आज सुबह से नई दरें लागू हो गई हैं।

दिल्ली में 1KG CNG की नई कीमत 75.09 रुपए हो गई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में CNG 78.70 रुपए से बढ़कर 79.70 रुपए हो गई है। मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में 79.08 से बढ़कर 80.08 रुपए हो गई है।

इन सबके अलावा हिरयाणा के रेवाड़ी में भी आज से CNG एक रुपए महंगी हो चुकी है। रेवाड़ी मेंआज सुबह से CNG की कीमत 78.70 रुपए/किलो से बढ़कर 79.70रुपए /किलो हो चुकी है।

हालांकि फिलहाल करनाल और कैथल में CNG की कीमतें नहीं बढ़ी हैं। वहीं खबर है कि मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में भी सीएनजी जल्द ही 79.08 रुपए/किलो से बढ़कर 80.08 रुपए/किलो होने वाली है।

बता दें कि, बीते मार्च में CNG के दाम कं हुए थे। उस समय CNG गैस के दामों को करीब 2.50 रुपए घटाए गया था। जिसके बाद दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, और हरियाणा में CNG के रेट घटे थे।

इससे तब ऑटो-टैक्सी चालकों को बड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब 2 महीने बाद ही और चुनाव खत्म होने को बाद CNG के रेट बढ़ाकर सरकार ने लोगों के ऊपर एक बार फिर महंगाई का नया बोझ रख दिया है।

Share This Article
Exit mobile version