Sonipat : बिजली की दुकान से 7 लाख रुपए की चोरी, मामला दर्ज

Ravinder
  • कर्मचारी को सुबह खुले मिले गल्ले, सीसीटीवी की DVR भी ले गए चोर 

सोनीपत : सोनीपत में बिजली के सामान की दुकान से करीब 7 लाख रुपए कैश चोरी होने का मामला सामने आया है। कैश दराज में रखा था और सुबह दराज खुला मिला। वारदात को लेकर थाना सिविल लाइन में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। सोनीपत में सेक्टर 15 में रहने वाले संदीप गिरधर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी दुकान गीता भवन के पास शनि मंदिर रोड पर है। यह दुकान बिजली के सामान की है। उसने बताया कि 3 फरवरी को कर्मचारी ने सुबह दुकान खोली। उसके बाद उसने फोन किया कि दुकान में कैश वाला गल्ला खुला हुआ है। नीचे की दराज में भी चाबी लगी है। वह सूचना के बाद तुरन्त दुकान पर आया।

दराज की चाबी मालिक के पास थी : संदीप ने बताया कि उसने तुरंत दुकान पर आकर देखा कि उसकी दोनों दराजों में से कैश गायब है। दुकान में लगभग 6-7 लाख रुपए कैश रखा हुआ था। उसने बताया कि दराज की चाबी उसके पास ही है। किसी नाम पता ना मालूम व्यक्ति ने उसकी दुकान में दराज का गल्ला खोल कर उसमें से रुपए चोरी कर लिए है।

हार्ड डिस्क भी हुई चोरी : दुकानदार के अनुसार अब तक वह अपने तौर पर दुकान में काम करने वाले वर्कर से पूछताछ कर रहा था। सभी कर्मचारियों ने चोरी के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। इसके बाद मामले में शिकायत पुलिस को दी गई। उसने बताया की दुकान पर सब जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, परन्तु चोर उनकी हार्ड डिस्क निकाल कर ले गए।

पुलिस ने मामला दर्ज की शुरू की जांच :  सिविल लाइन थाना के ASI बिजेंद्र सिंह ने बताया कि ओल्ड सिटी पुलिस चौकी में संदीप गिरधर ने शिकायत देकर दुकान से 6-7 लाख रुपए कैश चोरी होने की जानकारी दी है। पुलिस ने अज्धाञात के खिलाफ धारा 457/380 IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की जांच जारी है।

Share This Article
Leave a Comment