- बैग में करीब तीन से चार लाख रुपए थे, छह दिन में ये दूसरी वारदात
सोनीपत : शहर के जीटी रोड स्थित एक होटल में शादी के दौरान दूल्हे के पिता का रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। इसमें करीब 3 से 4 लाख रुपए थे। इस होटल में एक सप्ताह में शादी समारोह में चोरी की ये दूसरी वारदात है। इससे पहले 18-19 फरवरी की रात को दुल्हन के पिता का कैश वाला बैग चोरी हो गया था। पुलिस इसका अभी सुराग भी नहीं लगा सकी थी कि चोरी की दूसरी वारदात हो गई। पुलिस इसको लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
गन्नौर के किशनपुरा में रहने वाले मंगल सैन बंसल ने थाना मुरथल में दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे हिमांशु की शादी 24 फरवरी को सोनीपत में जीटी रोड पर मुरथल में स्थित एक होटल में थी। रात को यहां से 10 बजे के करीब उसका रुपयों वाला बैग कोई चुरा ले गया। इस बैग में 3 से 4 लाख रुपए थे। इस दौरान तीन युवकों को मौके पर पकड़ा गया। जबकि इनका चौथा साथी फरार हो गया। उसी के पास रुपयों वाला बैग था।
चोरी की सूचना होटल के मालिक व मैनेजर दोनों को दी गई। इसके बाद पुलिस को भी बुलाया गया। बैग नीले रंग का था और इस पर चैन भी लगी थी। थाना मुरथल के IO अनिल कुमार ने बताया कि वारदात के अगले दिन संडे को चोरी की शिकायत मिली थी। पुलिस ने धारा 380 के तहत केस दर्ज किया है। तीन संदिग्ध युवकों को लोगों ने मोके पर पकड़ा था। इनसे पूछताछ के बाद इनके साथी के बारे में पता लगाया जा रहा है। जल्द ही वारदात का खुलासा हो जाएगा।
कुछ दिन पहले दुल्हन के पिता का चुराया था बैग : मुरथल स्थित होटल में इससे पहले 18-19 फरवरी की रात को लड़की की शादी में भी फेरों के समय दुल्हन के पिता का बैग चोरी हो गया था। इसमें करीब 2 लाख रुपए थे। इसको लेकर गांव धतूरी के रहने वाले निर्देश कुमार ने केस दर्ज कराया था।