दिल्ली स्कूलों में बम की झूठी धमकियां: परीक्षा से बचने के लिए भाई-बहन ने रची साजिश

दिल्ली स्कूलों में बम की झूठी धमकियां: परीक्षा से बचने के लिए भाई-बहन ने रची साजिश

दिल्ली के 3 स्कूलों में बम होने की धमकी देने वाले और कोई नहीं, बल्कि वहीं पढ़ने वाले दो भाई-बहन निकले। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने रविवार को खुलासा किया कि उन्होंने परीक्षा को टालने के लिए ई-मेल के जरिए धमकी दी थी।

परीक्षा टालने का बनाया प्लान

पुलिस के अनुसार, काउंसलिंग के दौरान बच्चों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बम की धमकी ई-मेल भेजी थी। परीक्षा की तैयारी न होने के कारण वे चाहते थे कि परीक्षाएं स्थगित हो जाएं। धमकी भेजने का आइडिया उन्होंने पहले हुई घटनाओं से लिया था।

17 दिसंबर को मिली थी धमकी

17 दिसंबर को रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित 3 स्कूलों को बम धमाके की धमकी मिली थी। ई-मेल में 72 घंटे के भीतर 85 लाख रुपए की मांग की गई थी। धमकी में लिखा था कि राशि न मिलने पर बम ब्लास्ट कर दिया जाएगा। जांच में यह झूठी धमकी साबित हुई।

8 महीने में 50 बम धमकी की घटनाएं

मई से लेकर अब तक दिल्ली में बम की 50 धमकियां दी गई हैं। इनमें स्कूल, अस्पताल, एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियां शामिल हैं। खासतौर पर दिसंबर में चार बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

दिसंबर में धमकियों का सिलसिला

  • 9 दिसंबर: 44 स्कूलों को ई-मेल के जरिए धमकी, 30 हजार डॉलर की मांग।
  • 13 दिसंबर: 30 स्कूलों को धमकी, पेरेंट्स मीटिंग में विस्फोट की बात कही गई।
  • 14 दिसंबर: 8 संस्थानों को धमकी, सुसाइड बॉम्बर की चेतावनी।

हर बार पुलिस, डॉग स्क्वॉड और सर्च टीम सक्रिय रही, लेकिन सभी धमकियां झूठी पाई गईं।

बच्चों को किया गया रिहा

पुलिस ने बताया कि भाई-बहन नाबालिग हैं और उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। काउंसलिंग के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Exit mobile version