- रोड के बीचों-बीच दुकानदारों ने दिया धरना
सोनीपत : जिले के गन्नौर में गुरुवार को दुकानदार और व्यापारी भड़क उठे। शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर सभी ने अपनी दुकानें बंद रखी और रोड पर धरना लगा कर रास्ता जाम कर दिया। दुकानदारों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। थाना प्रभारी मौके पर पहुंच कर दुकानदारों- व्यापारियों से बातचीत कर रहे हैं।
जानकारी अनुसारी गन्नौर में दुकानों में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं। रात को दुकानें ठीक तरह से बंद करके जाते हैं, लेकिन सुबह ताले टूटे मिलते हैं। एक सप्ताह में दुकानों में चोरी की गई वारदातें हो चुकी हैं। बुधवार की रात को भी ऐसा हुआ तो सुबह गन्नौर में व्यापारियों का गुस्सा बढ़ गया। सभी ने अपनी दुकानें बंद की और रोड पर धरना लगा दिया। व्यापारियों-दुकानदारों के धरने के कारण शहर में मेन रोड बंद होगया। दोनों ही तरफ वाहन फंस गए। व्यापारियों के बंद और रोड जाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खोलने की अपील की। इसके बाद दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। न तो वे धरने से उठने से राजी हुए और न ही दुकानें खोली। बाद में थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और बाजारों में सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया।
Leave a Reply