रोहतक: गाड़ी के म्यूजिक को लेकर हुआ विवाद, गोली मारकर कुचलने से हुई मौत, 3 आरोपी गिरफ्तार

रोहतक: सुखपुरा चौक स्थित होटल में कार के म्यूजिक को लेकर हुए विवाद में हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने गोली मारने के बाद घायल युवक पर कार चढ़ा दी थी। इलाज के दौरान घायल अजय हुड्डा की 15 फरवरी को मौत हो गई थी। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करके 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

11 फरवरी की रात, शिव कुमार ने अपने दोस्तों के लिए सुखपुरा चौक स्थित होटल में पार्टी दी थी। पार्टी के बाद, अजय हुड्डा, संदीप, दीपक, संजू, राहुल, शिवकुमार होटल से बाहर आए। उन्होंने गाड़ी में म्यूजिक बजाया, तभी शराब के नशे में दो लड़के और होटल मालिक सागर नीचे आए। गाना बजाने को लेकर कहासुनी हुई और हाथापाई शुरू हो गई। राइडर पर तैनात पुलिस जवानों ने बीच-बचाव कर झगड़ा खत्म करवाया। कुछ देर बाद, काले रंग की स्कार्पियो और किया गाड़ी में 5-6 युवक लोहे की पाइप और हथियारों सहित आए। आरोपियों ने अजय और उसके दोस्तों पर जानलेवा हमला कर दिया। सागर ने ईंटों से हमला किया, पिस्तौल लिए युवक ने शिवकुमार और अजय हुड्डा के मुंह पर गोली मारी। भागते समय, युवकों ने कार से अजय हुड्डा को कुचल दिया। घायल अजय हुड्डा की उपचार के दौरान मौत हो गई।

गिरफ्तार आरोपी:

  • नवीन (29 वर्ष), गांव सिसरौली हाल रामराज नगर, रोहतक
  • गौरव (23 वर्ष), गांव इसराना, पानीपत
  • मोनू (20 वर्ष), गांव भाली आनंदपुर

पुलिस की कार्रवाई:

सीआईए-1 प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बरामद हुई। पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।

Exit mobile version