Haryana : पानीपत में 7वीं की छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर दी जान

  • स्कूल नहीं जाने पर मां की डांट-फटकार व थप्पड़ों से आहत होकर उठाया कदम

पानीपत : पानीपत शहर के राजनगर में 16 साल की किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर लिया। सातवीं कक्षा की छात्रा ने अपनी मां की डांट-फटकार व दो थप्पड़ों से आहत होकर यह बड़ा कदम उठाया है। मरने के लिए छात्रा ने अपनी मां की ही साड़ी का फंदा बनाया था। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी साक्ष्य जुटाने के बाद शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां परिजनों के बयानों के आधार पर इत्फ़ाकिया कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिया।

मृतक स्वेता पढ़ाई में थी कमजोर : जानकारी देते हुए मां देवांती ने बताया कि वह मूल रूप से बिहार के पटना जिला के रहने वाले हैं। पिछले करीब 15 साल से पानीपत के राजनगर में किराए पर परिवार सहित रहते हैं। वह 4 बच्चों की मां है। जिसमें दूसरे नंबर पर बेटी स्वेता(16) थी। वह एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ती थी। वह पढ़ाई में काफी कमजोर थी। वह सोमवार और मंगलवार को स्कूल नहीं गई थी।

जिसका पता मां को बुधवार को लगा। दरअसल, मां और पिता दोनों ही फैक्ट्री में काम पर चले जाते थे। बच्चे रोजाना की तरह स्कूल जाते थे। लेकिन बेटी नहीं गई, इसका पता नहीं लग पाया था। बुधवार सुबह पता लगने पर मां ने उसे डांट-फटकार लगाई। साथ ही दो थप्पड़ भी जड़ दिए। इसके बाद मां उसे स्कूल जाने की बात कहकर काम पर चली थी। कुछ ही देर बाद स्थानीय निवासियों ने स्वेता के घर में ही आत्महत्या किए जाने के बारे में पता लगा।

Exit mobile version