- खिड़की-दरवाजे सहित घर का सामान भी तोड़ा
सिरसा : सिरसा में गांव टीटू खेड़ा में तीन दर्जन से ज्यादा लोगों ने जबरन एक घर में घूसकर पति-पत्नी पर तलवार व डंडे से हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। हमले में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया। रविवार रात को होश आने पर सदर थाना पुलिस ने घायल पति का बयान दर्ज करके 10 नामजद व 30 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
जानकारी के अनुसार गांव टीटू खेड़ा निवासी कृपाल सिंह मजदूरी करता है। कृपाल सिंह का कहना है कि शनिवार की रात वह अपनी पत्नी कुलवंत कौर के साथ कमरे में बैठा था। इसी दौरान एकदम से गांव टीटू खेड़ा निवासी बिट्टू सिंह,गुरप्रीत सिंह, करनैल सिंह, सरोज रानी, जसवंत सिंह, रवि कुमार, बलवंत सिंह, कुलजीत सिंह निवासी मंगाला व इनके करीब 30 अन्य साथी जबरन उनके घर घूस आए।
महिला पर किया तलवार से हमला : कृपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि, उक्त लोगों ने आते ही ललकारा मारते हुए कहा कि इन्हें गली रोकने का मजा चखाते हैं। इसके बाद उक्त लोगों ने तलवार से उसकी पत्नी कुलवंत कौर पर वार किए। तलवार कुलवंत कौर कंधे पर लगी। इसके बाद उसके सिर पर डंडा मारा जिससे वह जमीन पर गिर गई। इसके बाद हमलावरों ने उस पर भी डंडों से हमला कर दिया। कृपाल सिंह का कहना है कि हमलावरों ने उसके घर के दरवाजे व खिडक़ी, फ्रीज, इनवेटर व चारपाई तोड़ दी।
शोर-शराबा सुनकर गांव वाले व रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो हमलावर हाथ में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। कृपाल सिंह का कहना है कि ग्रामीणों ने उसे व उसकी पत्नी को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया। जांच अधिकारी चंदन सिंह कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। रविवार रात को घायल कृपाल सिंह व कुलवंत कौर बयान देने के लिए फिट हुए। इसके बाद दोनों का बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।