Hisar : बुजुर्ग की दर्दनाक मौत : बीड़ी की चिंगारी से गद्दे में लगी आग, जिंदा जला बुजुर्ग

हिसार में लोकल स्टैंड पर खड़ी बस में प्रशासन ने बनाया है रैन बसेरा।
  • हरियाणा रोडवेज बस के अंदर बने रैन बसेरा में सो रहा था बुजुर्ग
  • मृतक हिसार बस स्टैंड पर ही रहता था और कभी कभार जाता था अपने घर

हिसार : हिसार में रोडवेज बस के अंदर बने रैन बसेरा में जिंदा जलने से बुजुर्ग की मौत हो गई। बस में प्रशासन की तरफ से अस्थाई रैन बसेरा बनाया गया था। बुजुर्ग वहीं सो रहा था। मृतक की पहचान उमरा गांव के रहने वाले प्रेम (60) के रूप में हुई है। प्रेम शादीशुदा था और उसका एक लड़का भी है। वह हिसार बस स्टैंड पर ही रहता था और कभी कभार घर जाता था। वह यहां भीख मांगकर अपना गुजारा चला रहा था।

हादसे के बाद रैन बसेरा की बस में पड़े गद्दे, इनमें आग लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई।

 सुविधा के नाम पर बस में रखे थे पुराने गद्दे और कंबल : पुलिस के अनुसार, प्रेम लोकल बस स्टैंड पर प्रशासन की ओर से बनाए गए रैन बसेरा में रहते थे। यह रैन बसेरा हरियाणा रोडवेज की पुरानी बस में बनाया गया है। कड़ाके की सर्दियों में कई जरूरतमंद इस रैन बसेरा में रहते थे। प्रशासन ने यहां कुछ गद्दे और कंबल रखे हुए हैं।

गद्दे में बीड़ी की चिंगारी से लगी आग : पुलिस का कहना है कि दिनभर भीख मांगकर खाना खाने के बाद सोमवार शाम करीब 7 बजे प्रेम बस में सोने के लिए गए। उस दौरान बस में कोई और नहीं था। प्रेम शराब के नशे में गद्दे पर लेट गए। इस दौरान वह बीड़ी जलाने लगे। लोगों का कहना है कि बीड़ी की चिंगारी से उनके गद्दे में आग लग गई।

रैन बसेरा की बस से धुआं निकलता देख लोगों ने पुलिस को दी सूचना : पुलिस का कहना है कि आसपास के लोगों ने रैन बसेरा बस से धुआं निकलता देखा था। इसके बाद उन्होंने बस स्टैंड चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग को बुझाया। आग की चपेट में आने से प्रेम बुरी तरह जल गए थे और उसकी मौत हो गई थी। बस स्टैंड चौकी के ASI सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हिसार के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। शव का आज पोस्टमॉर्टम नागरिक अस्पताल में करवाकर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा।

Exit mobile version