Rohtak : रोहतक में दो कार व एक ऑटो में टक्कर, 6 लोग घायल

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।
  • तेज रफ्तार कार ने पहले ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, फिर दूसरी से टकराई
  • गांव बलंभा व महम के बीच हनुमान मंदिर के पास हुआ हादसा

रोहतक : रोहतक में तेज रफ्तार के कारण तीन वाहन (2 कार और एक ऑटो) आपस में भिड़ गए। जिसके कारण ऑटो सड़क किनारे खाई में जा गिरा। वहीं, कार व ऑटो में सवार कुल 6 लोगों को चोटें आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए रोहतक PGI में भर्ती करवाया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। रोहतक के महम निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 18 फरवरी को अपना ऑटो चला रहा था। वह ऑटो में अपनी पत्नी सुमन, गांव खरकड़ा निवासी सुमित को बैठाकर रोहतक की तरफ से आ रहा था। जब वह गांव बलंभा व महम के बीच हनुमान मंदिर के पास पहुंचा तो पहले से एक कार रोड के नीचे खड़ी थी।

जब वह ऑटो को लेकर कार के समीप आया तो पीछे से रोहतक की तरफ से एक कार तेज रफ्तार में आई। रोहतक की तरफ आ रही कार ने सीधी ऑटो के पीछे टक्कर मार दी।

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।

टक्कर लगने खाई में गिरा ऑटो : उन्होंने बताया कि टक्कर लगने के कारण ऑटो सड़क किनारे खाई में गिर गया। वहीं, इसके बाद सड़क किनारे खड़ी कार में टक्कर मार दी। जिसके कारण तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए। हादसे में फतेहाबाद निवासी ज्योति मीना, राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी कृष्णा देवी, उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर निवासी मूसा, महम निवासी सुमन व उसका पति ऑटो चालक कृष्ण तथा गांव खरकड़ा निवासी सुमित को चोटें लगी हैं। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि उन्होंने घटना का पता लगते ही शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

Exit mobile version