Shahjahan Sheikh Custody News: दो दिन के लंबे इंतजार के बाद टीएमसी से 6 साल के लिए बर्खास्त और संदेशखाली केस के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख की कस्टडी सीबीआई को मिल गई है।
बंगाल की सीआईडी पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद शेख को सीबीआई के हवाले किया। कलकत्ता हाई कोर्ट ने आज फिर संदेशखाली केस में बंगाल सरकार को फटकार लगाई थी और शाम सवा चार बजे तक शेख और केस के पेपर सीबीआई को सौंपने के लिए आदेश दिए थे।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने शाम सवा चार बजे तक सौंपने का आदेश दिया था, हालांकि इसमें देरी हुई और सीबीआई को शाहजहां शेख की कस्टडी शाम पौने सात बजे के करीब मिल पाई। इससे पहले कोलकाता में सीआईडी ने कस्टडी सौंपने से पहले शाहजहां शेख का मेडिकल कराया।
इसके बाद सीबीआई को शाहजहां की कस्टडी सौंपी। इस दौरान सीबीआई की टीम पश्चिम बंगाल पुलिस के मुख्यालय में मौजूद रही। शाहजहां शेख से सीबीआई ईडी पर हमले के मामले में पूछताछ करेगी। राज्य सरकार ने बाकी मामलों की जांच सीआईडी को सौंपी है। शाहजहां शेख संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमले के बाद फरार हो गया था।