Stock Market LIVE Update: निफ्टी ने रचा इतिहास, बनाया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड, इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश

Stock Market LIVE Update : शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स आज एक समय 73 हजार के पार पहुंच गया तो वहीं निफ्टी ने आज ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी आज एक समय 22 हजार के पार पहुंच गया,

लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई और अभी ये 21,877 के लेवल पर ट्रेड हो रहा है। आज सरकारी कंपनियों जैसे BPCL, IOCL, SAIL, NMDC और ONGC में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।

इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश

वहीं ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इस बार के बजट के बाद वे SBI Cards, Can Fin Homes और Lodha के शेयर में बुलिश दांव लगायेंगे। इसके साथ जेफरीज ने L&T, ABB, Siemens के शेयर में भी अपनी तेजी की राय दी है। वहीं दूसरी तरफ उनका मानना है कि अबकी बार का बजट HUL, Colgate, DABUR जैसे स्टॉक्स के लिए निगेटिव साबित हो सकता है।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version