Rohtak : रोहतक में एक युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंका

अज्ञात युवक का शव खून से लथपथ मिला।

रोहतक : जिले के गांव जसिया में एक युवक की हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया। गांव के छोटूराम धाम से लगती गोहर पर सड़क किनारे युवक का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, मृतक के सिर व चेहरे को किसी भारी हथियार से कुचला गया है, जिसके कारण उसकी मौत हुई। वहीं, शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था।

सदर थाना एसएचओ मुरारी लाल ने बताया कि गांव जसिया में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, घटनास्थल व हालात को देखकर लग रहा है कि युवक की किसी ने हत्या की है। पुलिस हत्या के लिहाज से ही मामले को देखते हुए जांच में जुटी है।

मृतक की नहीं हुई पहचान : उन्होंने बताया कि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पहचान के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। जिसकी उम्र करीब 30-35 वर्ष प्रतीत हो रही है। शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक करीब दो दिन पहले यहां पास के ही एक होटल पर देखा गया था। हत्या की गुत्थी सुलझाने के पहले उसकी पहचान करना भी पुलिस के लिए चुनौती है।